मृतक जियाउद्दीन के घर पहुँचकर वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने व्यक्त की शोक संवेदना
1 min readमृतक जियाउद्दीन के घर पहुँचकर वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने व्यक्त की शोक संवेदना
अम्बेडकरनगर। पुलिस की कस्टडी मे निर्मम पिटाई से हुयी निर्दोष जियाउद्दीन पवई आजमगढ निवासी की मौत के बाद उसके घर पहुंचकर समाजवादी पार्टी अम्बेडकरनगर के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने अपनी संवेदना व्यक्त की।
सपा नेता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जियाउद्दीन के परिजनो की फोन से बात करायी। अखिलेश यादव ने फोन पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं पुलिस के इस अमानवीय कृत्य की कडे शब्दो मे निन्दा की। उन्होने पीड़ित परिवार को दो लाख रूपये तत्काल फोन पर ही मदद की बात कही और न्याय की लडाई मे समाजवादी पार्टी के भरपूर सहयोग एवं समर्थन की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी आर्थिक मदद करेगे एवं आजमगढ दौरे पर आने के बाद जियाउद्दीन के घर भी आकर परिजनो से भेंट करेगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना के दिन से ही लगातार इस घटना की निन्दा करते हुए सरकार और उसके पुलिस प्रशासन की कडे शब्दो मे निन्दा की। सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा के पीडित परिवार के प्रति मदद की इस संवेदना की लोगो ने सराहना की। बातचीत मे सपा नेता ने अखिलेश यादव को धन्यवाद कहते हुए कहा कि हमारे नेता बेहद संवेदनशील है एवं विपक्ष मे रहते हुए गरीब कमजोर किसान युवा की लगातार मदद करने का काम कर रहे है।