पूर्व विधायक की 12 वीं पुण्यतिथि आज
1 min readपूर्व विधायक की 12 वीं पुण्यतिथि आज
आयोजन स्थल लॉ कालेज गंडई
विजय चौधरी / सह संपादक
अयोध्या। जनपद के हरदिल अज़ीज़ व फक्कड़ मिज़ाज के धनी रहे समाजवादी योद्धा के रूप में अपनी पहचान बना चुके पूर्व विधायक स्व .परशुराम यादव की 12 वीं पुण्य तिथि आज बड़ी शिद्दत के साथ मनायी जायेगी ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजवादी की जिला सचिव एवं अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की संकल्पबद्ध रोली यादव ने बताया कि पूर्व विधायक स्व .बाबूजी की 12 वीं पुण्यतिथि एवं श्रधान्जली समारोह का आयोजन बीकापुर के खजूरहट के पास स्थित लॉ कालेज गंडई में 26 मार्च दिन शुक्रवार को किया जायेगा । जिसमें अन्तरजनपदीय स्तर के बाबूजी के बिचारों से प्रेरित समर्थक समाजवाद विचारों से लैस लोगों का जमावड़ा होगा । तैयारी को अन्तिम रूप दिया जा चुका है ।