दशरथ वर्मा पेट्रोल पम्प पर सी एन जी का हुआ भव्य उद्घाटन …
1 min readदशरथ वर्मा पेट्रोल पम्प पर सी एन जी का हुआ भव्य उद्घाटन …
प्रबंधक शेष कुमार वर्मा के कर कमलों से हुआ शुभारम्भ …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान दशरथ वर्मा सर्विस स्टेशन गौराबसन्तपुर, कटेहरी, अम्बेडकर नगर के पेट्रोल पंप पर टोरेंट गैस ( C. N.G.) का उद्घाटन बड़े ही उत्साह पूर्वक पंप के प्रबंधक शेष कुमार वर्मा (पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता)के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर सभाजीत वर्मा (पूर्व प्रधान) दरवन, हरिशंकर वर्मा (प्रधान) सोनावां, राजीव यादव(प्रधान) आंमा, जगतभान वर्मा(प्रधान) मेढ़वा, राधेश्याम यादव (पूर्व प्रधान) बक्खो पुर, दिग्विजय सिंह, हरिराम वर्मा, राकेश वर्मा, रामू साहू(क्षेत्र पंचायत सदस्य) अटवाई सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें |