ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी से पुवाल व ईंधन जलकर हुआ ख़ाक …
1 min readट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी से पुवाल व ईंधन जलकर हुआ ख़ाक …
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू ..
विश्वनाथ वर्मा ….
कटेहरी अम्बेडकरनगर। थाना अहिरौली अन्तर्गत प्रताप पुर के मजरा दुल्ला पुर के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी ने बगल में रखे गये पुवाल व ईंधन को अपनी आगोश में ले लिया जिससे आज्ञाराम भूज की गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को विद्युत आपूर्ति जारी थी । इसी बीच जर्जर उपकरण के सहारे की जा रही विद्युत आपूर्ति से ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी ने बगल में रखे गये पुवाल को अपनी आगोश में ले लिया । पुवाल से निकलते धुंआ देख ग्रामीणों ने गुहार लगाना शुरू कर दिया और स्थानीय थाने को सूचित कर आग बुझाने में जुट गये । ग्रामीणों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । तबतक घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंच चुका था ।