देश शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का हमेशा ॠणी रहेगा : कांग्रेस

1 min read

देश शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का हमेशा ॠणी रहेगा : कांग्रेस

अवधी खबर अम्बेडकरनगर। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिलाने वाले अमर शहीदों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का देश हमेशा ॠणी रहेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल जिला कांग्रेस कार्यालय पर शहीद दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया लेकिन अंग्रेजों के आगे घुटने नहीं टेके।


जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी और रवीश शुक्ला ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और भारत माता की जय बोलकर फांसी पर झूल गये।
आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर शहीद दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया उपस्थिति समस्त कांग्रेसजनों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और गोष्ठी की जिसकी अध्यक्षता रवीश शुक्ला और संचालन गुलाम रसूल छोटू ने किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि आज देश को फिर भगतसिंह के जज्बे की जरूरत है।
प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ,राम जनम दुबे ,पीसीसी सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा, सुखीलाल वर्मा, सुनील गौड़, ज्ञानेंद्र पाठक,अख्तर अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *