समाजवाद के प्रणेता की जन्मभूमि पर निभायी गयी जन्मदिन की रवायतें ….
1 min readसमाजवाद के प्रणेता की जन्मभूमि पर निभायी गयी जन्मदिन की रवायतें ….
समाजवादी पार्टी ही बनी असली विरासत की हक़दार …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। पूरे देश में गरीबों व मजलूमों के हक़ और हकूक की आवाज बुलंद करने वाले समाजवाद के प्रणेता डॉ .राम मनोहर लोहिया आज अपनी ही जन्मभूमि पर उपेक्षित होते नजर आ रहें हैंं । उन्हें भी सियासतदानों ने सियासत के चाशनी में डुबोकर दलगत भावना से बंदिशें लगा दी गयी ।
ज्ञात हो कि अपने ओजस्वी एवं प्रखर वकतव्य व समाजवाद के मिशन के बेबाक चर्चा के दम पर उच्च सदन में सभी को निःशब्द कर देने वाले डॉ .राम मनोहर लोहिया का आज 111 वीं जयंती है । जिन्होंने आज से एक सौ ग्यारह वर्ष पूर्व अपने ही जनपद की धरा पर अवतरित हुए ।
ऐसे महान चिन्तक का जन्मदिन भी आज सियासत के दलदल में फंसकर महज औपचारिकता बन गया । मात्र समाजवादी पार्टी के कुछ समाजवाद के अनुयाइयों द्वारा उनकी जन्मदिन मानने की? परम्परा निभायी गयी । उनमें से कितने लोग उनके विचारों व नीतियों को आत्मसात किया ? यह तो भविष्य के गर्भ में फिर भी अपने को उनकी असली विरासत हक़ साबित करते हुए जन्मदिन की रवायत परम्परागत इस वर्ष भी निभायी गयी ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम सकल यादव ,जयशंकर पाण्डेय , जिला उपाध्यक्ष चौधरी उत्तम सिंह पटेल , डॉ .आशीष पाण्डेय , अनिल कुमार निषाद ,दिग्विजय पटेल , बलराम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।