खेत की जुताई करने गये युवक की रोटावेटर में फंसकर हुई मौत …..
1 min readखेत की जुताई करने गये युवक की रोटावेटर में फंसकर हुई मौत …..
सपा नेता जयशंकर पाण्डेय ने मृत्य युवक के परिजन से मिलकर शासन से अहेतुक सहायता की मांग की …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के महरूआ थाना अन्तर्गत ग्राम सभा अतरौरा 28 वर्ष निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र स्व .दयानाथ यादव की उस समय रोटावेटर में फंसकर मौत हो गयी जब वह अपने खेत की जुताई ट्रैक्टर से कर रहा था ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के आठ बजे जब सत्येंद्र अपने खेत की जुताई कर रहा था । तो एकाएक ट्रैक्टर में आयी तकनीकी खराबी के चलते जैसे ही ट्रैक्टर से उतरना चाहा पर दुर्भाग्यवश पैर के फिसल जाने से रोटावेटर की चपेट में आ गया और काल के गाल में समा गया । विदित हो कि अभी दो वर्ष पहले सत्येंद्र के पिता की भी मौत हो चुकी है ।
इस घटना की सूचना पर पहुंचे सपा नेता जयशंकर पाण्डेय ,
मलखान सिंह , शिव प्रसाद यादव ब्लॉक प्रमुख भीटी , जिला पंचायत प्रत्याशी बलराम तिवारी , सूरज यादव , जगदम्बा यादव , राम मूरत यादव सहित अन्य सपाई नेता मृतक के परिजन से मिलकर ढाढ़स बंधाया और शासन से अविलम्ब अहेतुक सहायता की मांग की ।