होलिका दहन की जमीन पर दबंगई के बल पर जबरन किया जा रहा है कब्जा …
1 min readहोलिका दहन की जमीन पर दबंगई के बल पर जबरन किया जा रहा है कब्जा …
राजस्व अभिलेख में नवीन परती के नाम से अंकित है उक्त भू -खण्ड ..
ग्राम वासियों ने परगना मजिस्ट्रेट से लगायी न्याय की गुहार ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड कटेहरी स्थित ग्राम पंचायत राम नगर जमदरा स्थित नवीन परती पर उक्त गांव निवासी एक ही गुप्ता परिवार द्वारा दबंगई के बल पर जबरन कब्जा किया जा रहा है । ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है ।
ज्ञात हो कि उक्त ग्राम सभा स्थित नवीन पार्टी का भू -खण्ड संख्या 162 जिसका रकबा साढ़े चार बिस्वा है । जिसे गांव के ही एक परिवार के उदित राम , राम आशीष , शैलेंद्र कुमार , प्रदीप कुमार व कुलदीप गुप्ता द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है । जबकि ग्राम वासियों का आरोप है कि उक्त भू -खण्ड पर लगभग देश की आज़ादी से पूर्व से ही लगातार होलिका दहन किया जाता आ रहा है । परम्परागत इस वर्ष भी ग्राम वासी उसी स्थल पर होलिका रखने का प्रयास किया जिसे दबंग गुप्ता परिवार ने फौजदारी पर आमादा होकर भगा दिया ।
पीड़ित ग्रामवासियों ने जिला मजिस्ट्रेट से मिलकर न्याय की गुहार लगायी ।