---Advertisement---

सपा द्वारा महापुरूष स्थल का खुलेआम किया जा रहा अपमान …

1 min read

सपा द्वारा महापुरूष स्थल का खुलेआम किया जा रहा अपमान …

नगर पालिका परिषद भी साबित हो रही है असहाय ….

---Advertisement---

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 

अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय स्थित कोतवाली से महज चंद कदम दूर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से नामकरण पटेल नगर पर महापुरूष का खुलेआम अपमान इन दिनों देखने को मिल रहा है । नगर पालिका परिषद भी पूरी तरह ख़ामोश हो चली है ।


ज्ञात हो कि जनपद मुख्यालय का सबसे बेहतरीन केंद्र पटेल नगर है । जो स्थल स्थानीय नागरिकों के पाँच दशक पैरवी कर उच्च न्यायालय से प्राप्त हुआ । तदुपरांत नगर पालिका परिषद द्वारा इस स्थल का सौंदर्यीकरण कर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की गयी है ।
जिस महापुरुष ने देश को सर्वोपरि मानते हुए अपने व्यक्तिगत हितों का भी सहर्ष तिलांजलि दे दी । आज उन्ही की प्रतिमा अपने लघु स्वार्थ में फंसे सियासी दलों द्वारा पोस्टर व होर्डिंग से पाट दिया गया है । महापुरुषों को अपमानित करने की प्रतियोगिता में समाजवाद के प्रणेता डॉ .राम मनोहर लोहिया की अनुयायी बनी समाजवादी पार्टी सबसे आगे दिख रही है । जबकि यह प्रतिमा ऐसे केन्द्र पर स्थापित है जहाँ से जनपद सभी आला अधिकारी व माननीय जनप्रतिनिधि दिन में कई बार गुजरते हैंं ।फिर भी इस भारत रत्न के अपमान पर न तो किसी हाकिम की नजर पड़ रही और न ही नगर पालिका परिषद इन सफेदपोशों के गिरेबान में हाथ डालने की हिम्मत जुटा पा रहा है ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---