कक्षा 5 की छात्रा मंजू को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में किया गया सम्मानित
1 min readकक्षा 5 की छात्रा मंजू को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में किया गया सम्मानित
बसखारी अम्बेडकरनगर। प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर की कक्षा 5 की छात्रा मंजू को प्रेरक बालिका का प्रमाण पत्र देकर विधायक प्रतिनिधि टाण्डा श्याम बाबू गुप्त,खण्ड शिक्षा अधिकारी बसखारी चन्द्र भूषण पाण्डेय और अन्य अतिथियों ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि लॉक डाउन के पश्चात पुनः विद्यालय खुलने पर बच्चों का आकलन प्रेरणा लक्ष्य के निर्धारित मानकों के आधार पर किया जा रहा है और प्रेरक बालिका और प्रेरक बालक का चयन किया जा रहा है। अप्रैल से 100 दिन का ज्ञानोत्सव अभियान प्रारम्भ होने वाला है। विद्यालय के प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष गंगेश कुमार पासी,प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने मंजू को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।