कुड़िया चितौना ग्राम प्रधान, प्रेरक प्रधान प्रशस्तिपत्र से किये गये सम्मानित ….
1 min readकुड़िया चितौना ग्राम प्रधान प्रेरक प्रधान से किये गये सम्मानित ….
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रदान किया प्रशस्तिपत्र ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अपने उत्कृष्ट छवि व सराहनीय कार्यों को लेकर शिक्षा क्षेत्र कटेहरी स्थित ग्राम सभा कुडिया चितौना के निवर्तमान ग्राम प्रधान दलसिंगार वर्मा द्वारा मिशन कायाकल्प में किये उत्कृष्ट कार्यों को लेकर शासन द्वारा पुरस्कृत किये । इनके साराहनीय योगदान को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने हाथों प्रशस्तिपत्र सौंपते हुए उत्साहवर्धन किया ।