डी एम के दबंग स्टोनो की भू -माफियागीरी में भी लम्बे हाथ …
1 min readडी एम के दबंग स्टोनो की भू -माफियागीरी में भी लम्बे हाथ …
जिला मुख्यालय में स्थित तालाब हड़पने की नीयत से अवरुद्ध किया रास्ता …..
विनोद वर्मा
अम्बेडकरनगर। अपनी दबंग कार्यशैली व काले कारनामों के बदौलत अकूत धन व विलासिता का स्वामी बना जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर का स्टोनो नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अपनी पराकाष्ठा की नित नई इबारत लिखने में भी महारत हासिल कर लिया है । वही डी एम का स्टोनो के हाथ भू -माफिया बन जनपद मुख्यालय पर स्थित बेशकीमती तालाब का अस्तित्व समाप्त अपने कब्जे में करने को आतुर हो चला है । जिससे तालाब से होकर निकलने वाले नगर पालिका परिषद के रास्ते को बन्द कर लोगों के आवागमन को पूर्णतया अवरुद्ध कर दिया है । जिससे पीड़ित पड़ोसी मोहसिन पुर मंसूर पुर काश्तकार ध्रुव कुमार धरने पर बैठकर लोकतांत्रिक तरीके से अपने न्याय की गुहार जिलाधिकारी समेत आयुक्त व सूबे के मुख्यमंत्री से भी किया । जिसमें राजस्व टीम औपचारिकता निभाते हुए उक्त विवादित स्थल की पैमाइश करने के बजाय स्टोनो के दबाव में आकर दूसरे भू -खण्ड की पैमाइश कर रही है । जिसे पीड़ित पक्ष ने लगातार अपनी असहमति दर्ज करते हुए आरोप लगाया है । पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त दबंग स्टोनो अपने अर्दब में पूरे राजस्व को अपने दबाव में लेते हुए अपने मनमाफिक पैमाइश कर राजस्व कृत में बाधा डालने व पीड़ित पक्ष को आतंकित करते हुए गाली गलौज व जान से मारने को धमकाया जा रहा है । जिसका पीड़ित पक्ष द्वारा जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है ।
ज्ञात हो कि उक्त स्टोनो लगातार अपनी अनैतिहासिक कृत्यों के बदौलत निरन्तर सुर्खियों में बना हुआ है ।