---Advertisement---

भाजपा नेता पूर्व प्रधान राम जीत निषाद के भाई अमरजीत निषाद की बोलोरो गाड़ी हुई चोरी

1 min read

भाजपा नेता पूर्व प्रधान राम जीत निषाद के भाई अमरजीत निषाद की बोलोरो गाड़ी हुई चोरी

---Advertisement---

राजू निषाद अवधी खबर अयोध्या / फैजाबाद। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ऐमी आलापुर के प्रधान राम जीत निषाद के भाई अमरजीत निषाद की ऐमी रसूलाबाद मार्ग के किनारे खड़ी बोलेरो संख्या UP42 Z 9116 शनिवार की रात अज्ञात चोर ले उड़े प्रधान का कहना है कि परिवार के अधिकांश सदस्य तारुन थाना क्षेत्र के बरेहटा खलवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में गये थे।रात करीब 11 बजे परिवार के सदस्य उक्त वाहन से वापस लौटे थे। उनका कहना है परिवार के सदस्य रात 12 बजे तक जाग रहे थे। इसके बाद सब सो गये तभी यह घटना हुई। सुबह बोलेरो चोरी होने की जानकारी परिवारीजनों को हुई तो सभी लोग अवाक रह गये।प्रधान का कहना है प्रकरण की सूचना उन्होंने पुलिस को लिखित दे दिया है। महराजगंज पुलिस गायब वाहन के सुरागरसी में लगी हैं। विगत वर्ष सुदेव प्रसाद साहू से खरीदी गई थी।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---