बड़ी शिद्दत के साथ मनायी गयी विकास वर्मा की पुण्यतिथि …
1 min readबड़ी शिद्दत के साथ मनायी गयी विकास वर्मा की पुण्यतिथि …
विजय चौधरी /सह संपादक
---Advertisement---
अम्बेडकरनगर। युवा दिलों की धड़कन रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री कटेहरी बसपा विधायक लालजी वर्मा के इकलौते चिराग़ विकास वर्मा की पुण्यतिथि आज बड़ी शिद्दत से मनायी गयी ।
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण शिक्षण संस्थान मोहद्दीन पुर में आयोजित हुई । इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री व नेता विधान मण्डल दल बसपा लालजी वर्मा , पूर्व ब्लॉक प्रमुख लवकुश वर्मा , शोभनाथ वर्मा , सुरजीत वर्मा , अश्वनी वर्मा , इंद्रजीत वर्मा , अनिरुद्ध वर्मा , कमल वर्मा , साधू वर्मा , दीपू वर्मा , दीपक व संदीप सहित अन्य लोग उपस्थित होकर हर दिल अज़ीज़ रहे युवा को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की ।
---Advertisement---