---Advertisement---

रामयज्ञ कनौजिया ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में डोर टू डोर किया जनसंपर्क…

1 min read

रामयज्ञ कनौजिया ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में डोर टू डोर किया जनसंपर्क…

राजू निषाद अवधी खबर अयोध्या/फैजाबाद। जिला पंचायत तारून द्वितीय सुरक्षित से उम्मीदवार राम यज्ञ कनौजिया ने तूफानी दौरा शुरू कर दिया है, लगभग दर्जन गांव का भ्रमण करने के उपरांत क्षेत्र की जनता से क्षेत्र का विकास और नौजवानो का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वह अपने आप में जनसेवा के रूप में स्थापित करने का पूरा प्रण किया हूं। आप पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के रूप में आप लोगों के बीच में सेवा करने का अवसर मिलेगा। जिला पंचायत क्षेत्र तारुन दि्तीय में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों में घर घर पहुंचने का काम किया और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी की है। जनसंपर्क करते हुए ग्राम भवानीपुर ,

---Advertisement---

दलीपपुर , मठिया,देवापट्टी जिवोध का पुरवा में जनसंपर्क करते युवा समाजसेवी धनीराम निषाद ,लालित वर्मा, वंशराम निषाद , अमरजीत निषाद , संदीप वर्मा, संतोष कनौजिया ,फूल चन्द कनौजिया, ज्ञान चंद वर्मा, प्रेम सागर कनौजिया, विनोद वर्मा, अखिलेश कनौजिया, राजेश कनौजिया, अशोक कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---