मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव , साइकिल रैली व गोष्ठी का हुआ आयोजन
1 min readमनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव ,साइकिल रैली व गोष्ठी का हुआ आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव’ में मंगल दल के पदाधिकारियों ने साइकिल रैली में लिया भाग
अम्बेडकरनगर। साल 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष भी पूरे हो गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने 12 मार्च, 2021 से 15 अगस्त, 2022 तक देश के 75 स्थानों पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में आज प्रातः जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन0 के नेतृत्व में युवक मंगल दल ब्राहिमपुर कुशमा, बूढ़नपुर, पंजूपुर, फतेहपुर, लालापुर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। साइकिल रैली हवाई पट्टी अकबरपुर से इकट्ठा होकर विकास खण्ड अकबरपुर परिसर स्थित शहीद स्तंभ से होकर तहसील तिराहा से शहजादपुर होते हुए एकलव्य स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई।
तत्पश्चात विकास भवन स्थित युवा कल्याण विभाग कार्यालय में उपस्थित युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी ने आजादी के सूत्रधार महापुरुषों के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी का संचालन करते हुए यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने कहा कि आज़ादी के बाद का यह पहला अवसर है कि जब हम लोग आजादी के नायकों को इतने बड़े महोत्सव के माध्यम से याद कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने आजादी के नायकों के योगदान, व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।
इस अवसर पर दिलीप, पन्तलाल, विशाल श्रीवास्तव, सूर्यनाथ, राम सागर आदि उपस्थित रहे।