---Advertisement---

डॉ ओ पी चौधरी को मिला भारत सेवा रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड

1 min read

डॉ ओ पी चौधरी को मिला भारत सेवा रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड

अंबेडकरनगर। जिले के तहसील जलालपुर,ग्राम मैनुद्दीनपुर निवासी वाराणसी के प्रतिष्ठित स्वायत्तशासी महाविद्यालय श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवम् एकेडमिक काउंसिल के मेंबर सेक्रेटरी तथा यू जी सी अनुदानित गांधी अध्ययन केंद्र के पूर्व निदेशक एवम् उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को महात्मा गांधी पीस फाउंडेशन, उड़ीसा से उनके उपलब्धियों एवम् सामाजिक सेवा के लिए ” भारत सेवा रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड ” से सम्मानित किया गया है।

---Advertisement---

डा चौधरी के भुवनेश्वर न पहुंच पाने के कारण पोस्ट से प्राप्त हुआ।ध्यातव्य है की 2019 में गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने हेतु उन्हें ” पर्यावरण योद्धा सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है तथा कोविड –19 के दौरान परामर्श कार्य एवम् लगातार लेखन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करने हेतु अनेक संस्थाओं से तथा वृक्षारोपण का कार्य अनवरत करते रहने हेतु कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।इस उपलब्धि पर डा अनिल श्रीवास्तव, डा दीपा अग्रवाल, डा परितोष भट्टाचार्य, अन्विता सिंह, अर्चना शर्मा ,निधि, डा वी एन वर्मा, अनिल, अजय, बृजेश, अरविंद,शैलेंद्र, संदीप, अरविंद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डा चौधरी के स्वस्थ जीवन की प्रकृति से प्रार्थना किया।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---