---Advertisement---

दीपू पाण्डेय ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .रोली द्विवेदी ने किया उद्घाटन …

1 min read

दीपू पाण्डेय ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन …

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .रोली द्विवेदी ने किया उद्घाटन …

---Advertisement---

एक दर्जन युवाओं ने किया रक्तदान …

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय पर संकल्पसंस्थान के चेयरमैन डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के तत्वधान में जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।रक्तदान शिविर का उदघाट्न गंगा हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रोली द्विवेदी द्वारा किया गया ।
डॉ रोली द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इस पुनीत कार्य के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए।।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ए.के त्रिपाठी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कलयुग की सबसे बड़ी सेवा रक्तदान है।रक्तदान शिविर के आयोजक और संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि संकल्पसंस्थान के पदाधिकारी अम्बेडकरनगर और आस पास के जिलों में रक्तदान के प्रति जगरूकता के लिए गांव गांव विशेष अभियान चलाकर आम जन को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे। शिविर का संयोजन प्रभारी दिनेश वर्मा और अध्यक्ष विकास मिश्र करेंगे।रक्तदान शिविर में 1 दर्जन रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें जैसराज गौड़, वैभव पाण्डेय,अशोक तिवारी,मुरारी पाण्डेय, विकास मिश्र,सुभम पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में पवन यादव,प्रतीक पाण्डेय, मुकेश सिंह,बृजेश तिवारी, अशोक मिश्र, ओम नारायण दुबे, अरमान श्रीवास्तव,स्वतंत्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---