---Advertisement---

खबर का हुआ असर , घूसखोर राजस्व लेखपाल पर चला परगना मजिस्ट्रेट का चाबुक ….

1 min read

खबर का हुआ असर …

घूसखोर राजस्व लेखपाल पर चला परगना मजिस्ट्रेट का चाबुक ….

---Advertisement---

घूस लेते वीडियो हुई थी वायरल …

सदर तहसील परिसर की गुमटी से निकली थी वीडियो का जिन्न …

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 

अम्बेडकरनगर। जनपद में गहरी जड़ बना चुकी भ्रष्टाचार को बड़ी निर्भीकता से उजागर कर रही अवधी खबर ने पुनः अपनी बेबाक लेखनी के हवाले से एक और घूसखोर राजस्व कर्मी को कठघरे में खड़ा करने का कार्य किया ।
विदित हो कि सदर तहसील अन्तर्गत कटुई परस पुर तैनात अमौली निवासी राम केवल राजस्व लेखपाल की घूस लेते हुए वीडियो को प्रमुखता से साक्ष्यों के आधार पर अवधी खबर ने प्रकाशित किया ।जिसकी शोहरत व सच्चाई से क़ायल होकर अन्य मीडिया साथियों ने बल व गति प्रदान किये । उसी का परिणाम रहा कि परगना मजिस्ट्रेट ने भी इसे गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर अपने सच्चे कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया ।
उपजिलाधिकारी ने उक्त घूसखोर लेखपाल पर अपनी चाबुक चलाते हुए निलम्बित करने की सूचना दूरभाष से दी ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---