---Advertisement---

घूसखोर राजस्व लेखपाल पर लटकी कार्यवाही की तलवार , घूस लेते वीडियो हुई थी वायरल …..

1 min read

घूसखोर राजस्व लेखपाल पर लटकी कार्यवाही की तलवार …

घूस लेते वीडियो हुई थी वायरल …

---Advertisement---

तहसील परिसर ही साबित हुआ मुफ़ीद घूसखोरी का अड्डा …

विनोद वर्मा / विजय चौधरी

अम्बेडकरनगर। सदर तहसील अन्तर्गत कटुई परस पुर तैनात अमौली निवासी राम केवल राजस्व लेखपाल की घूस लेते हुए वीडियो ने तहलका मचा दिया । गौरतलब हो कि उक्त वीडियो जनपद मुख्यालय के तहसील परिषद से ही निर्गत हुई । जिससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि घूसखोर लेखपाल तहसील परिसर में भी अपने को काफी मुफ़ीद मान रहा था ! या तहसील परिसर सबसे सुरक्षित अड्डा बन चुका है । जिससे वह बेखौफ होकर अपनी घूसखोरी में मुतमईन रहा ।
ज्ञात हो कि वीडियो वायरल हुए चौबीस घंटे बीतने को हुए पर अभी तक परगना मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त भ्रस्ट लेखपाल पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी । कार्यवाही की तलवार अभी भी लटकी हुई है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---