---Advertisement---

राजस्व लेखपाल का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल …

1 min read

राजस्व लेखपाल का घूस लेते

वीडियो हुआ वायरल …

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। बरबाद गुलिस्तां करने को जब एक ही उल्लू काफ़ी है ,
अंजाम ए गुलिस्तां क्या होगा .? जब हर साख पर उल्लू बैठा हो !
आज जब सूबे के मुखिया भ्रष्टाचार को लेकर बहुत ही सक्त हो चलें हैंं । शासन द्वारा कठोर कार्यवाही भी निरन्तर की जा रही है । फिर भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रही है ।
आज जनपद अम्बेडकर नगर अन्तर्गत विधानसभा अकबरपुर के अमौली निवासी राजस्व लेखपाल राम केवल जो परस कटुुुई में तैनात है। उसके द्वारा गलत कार्य करने की एवज़ में खुलेआम घूस लेने का वीडियो होकर जनपद में तहलका मचा दिया ।
ज्ञात हो अभी चंद दिनों पहले ही एक वीडियो जारी हुआ उस पर त्वरित कार्यवाही भी हुई , पर उसकी आवाज शांत भी नहीं हो पाई कि हाईटेक से एक नया जिन्न निकल कर जनपद में तहलका मचा दिया ।
ऐसी परिस्थित में उपरोक्त उक्ति चरितार्थ होती नजर आने लगी है । कि शासन व प्रशासन के शक्ति के बाद भी भ्रष्टाचार पर विराम लगाने में हमारे हुक्मरान असफल साबित हो रहें हैंं ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---