कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
1 min readकांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
बसखारी अंबेडकरनगर। न्याय पंचायत मुंडेरा मे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह कप्तान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन कांग्रेस नेता शाहबाज अंसारी ने किया। बैठक मे श्री सिंह ने कहा कि देश मे अब परिवर्तन की लहर चल रही है। देश की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा की निगाह से देख रही है । वह दिन अब दूर नहीं जब देश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गरीब मजदूरों के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एक साफ-सुथरी सरकार बनेगी। जिससे देश में फैले भ्रष्टाचार का अंत होगा ।
इस अवसर पर अबू बसर अंसारी के साथ में सिराजुद्दीन अब्बू सलाम हसन अहमद तनवीर आलम माजेल अहमद मोहम्मद असलम आफताब आलम अफाक आलम मोहम्मद इमरान मोहम्मद अजमल सोहेल अहमद आदि दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आस्था मे विश्वास रखते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा । इस अवसर पर जिला कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष अमित वर्मा जिला प्रभारी प्रदीप कोरी कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अच्छन खान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछा वी ब्लॉक अध्यक्ष जोखन सिंह जयंत मिश्रा किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रघुनाथ पटेल राजपथ पटेल अमित यादव कुलदीप उपाध्याय नरेंद्र सिंह राम सूरत सिंह अर्जुन देव हरिजन रविशंकर मिश्रा रामशंकर हरिजन कांग्रेस जन मौजूद रहे।