डी एम के स्टोनो की दबंग कार्यशैली , जनपद मुख्यालय पर रास्ता बन्द कर तलाब हड़पने की तैयारी
1 min readडी एम के स्टोनो की दबंग कार्यशैली ..
जनपद मुख्यालय पर रास्ता बन्द कर तलाब हड़पने की तैयारी ….आवागमन हुआ बाधित …
पीड़ित ने सूबे के मुखिया , आयुक्त सहित जिलाधिकारी के चौखट पर लगाई न्याय की गुहार……
विनोद वर्मा / सम्पादक
अम्बेडकरनगर। अपने काले कारनामों के बदौलत अकूत सम्पत्ति का स्वामी बना डी एम का स्टोनो सरकारी राजस्व की आराजी हड़पने में भी अब पीछे नहीं रहा ।
समरथ को नहीं दोष गोसांई की तर्ज पर हर हुनर से लैस स्वजाति संरक्षण व किराये के तीमारदारों की सुरक्षा कवच के मांद में पल रहे जिलाधिकारी का स्टोनो अब भू माफिया भी बन बैठा ।
जनपद मुख्यालय पर नगरपालिका परिषद अन्तर्गत बेशकीमती भू -खण्ड संख्या 542 जो कि राजस्व अभिलेख में तालाब का नम्बर आज भी दर्ज है । इस तालाब से सटा नगरपालिका परिषद ने लोगों की सुगमता हेतु रास्ता बना दिया था । पर इस बेशकीमती जमीन को हड़पने की नजर गड़ाये जिलाधिकारी का दबंग स्टोनो बब्बन सिंह ने गाटा संख्या 544 खरीद लिया । इसके उपरान्त डी एम का स्टोनो तालाब को अपने कब्जे करने की गरज से गाटा संख्या 543 के पूर्वी छोर पर , तालाब की गाटा संख्या 542 से होकर निकले रास्ते पर दीवाल खड़ी कर पूरी तरह बन्द कर दिया गया । जिससे लोगों का आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया है ।
पीड़ित ने सूबे के मुखिया , आयुक्त सहित जिलाधिकारी के चौखट पर अपनी अर्जी लगाकर न्याय मांग रहा है । पर सामंती मानसिकता से लबरेज स्टोनो के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है ।