शिकायतें कोई मायने नहीं रखतीं डी एम के रसूखदार स्टोनो के लिए …..
1 min readशिकायतें कोई मायने नहीं रखतीं डी एम के रसूखदार स्टोनो के लिए …..
दर्जनों हुई शिकायत पर नहीं हुई कार्यवाही …
विनोद वर्मा /संपादक
अम्बेडकरनगर। आकण्ठ भ्रष्टाचार एवं कदाचार में लिप्त जनपद का रसूखदार जिलाधिकारी का स्टोनो जिसका पग पग भ्रस्टाचार में लिप्त एवं शासनादेश का मखौल उड़ाते हुए पैशाचिक अट्टहास कर रहा है । जिसकी शैली न कि सरकारी आदेशों को पलीता लगा रही है , बल्कि राजस्व को भी चूना लगाने से नहीं चूक रही है वहीं इसके पटल से निर्गत पीड़ितों को मिलने वाला न्याय भी नीलाम किया जा रहा है । जिसके द्वारा यह अकूत संपत्ति का स्वामी बन बैठा है । अपने काले कमायी के जरिये से ही इसने एक स्वजातीय सुरक्षा कवच का अभेद्य दुर्ग स्थापित कर दशकों से एक पटल पर अंगद का पैर बनकर जमा हुआ है ।
इसके खिलाफ़ दर्जनों शिकायतें वर्षों से आज भी लम्बित चल रहीं हैंं । परंतु अपनी अवैधरूप से की गयी कमायी के जरिये अभी अपने सभी हुक्मरानों से खुद मुफीद करता आ रहा है । शिकायतकर्ता की आवाज भी इसके रसूख के सामने अपना दम तोड़ती नजर आने लगी है और न्याय की देवी का चौखट भी शिकायतों के रक्त से रंजित हो चला है । बार बार एक ही सवाल करती है , आखिर कब होगी इस इस रसूखदार भ्रष्ट स्टोनो पर कार्यवाही , आखिर हाकिम की मेहरबानी है या मजबूरी ?