अखिलेश रक्त सेवा ने आज फिर दी एक महिला को संजीवनी ….
1 min readअखिलेश रक्त सेवा ने आज फिर दी एक महिला को संजीवनी ….
जहाँ अपना ही परिवार मुकर रहा है वहाँ अखिलेश रक्त सेवा निर्भीकता से बढ़ा रहा है कदम …डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। विधानसभा कटेहरी अन्तर्गत अढ़नपुर निवासी पिंकी तिवारी जी जिन्हें रक्ताल्पता की वजह से बेहद परेशानी थी । साथ ही परिवार का ही कोई भी सदस्य उन्हें रक्त देने के लिए तैयार नही था । ऐसे में जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी ए.के.त्रिपाठी द्वारा मिली जानकारी पर कि पिंकी तिवारी को उनके रिश्तेदार परिजन भी रक्त देने के लिए तैयार नही है । एवं इनका हीमोग्लोबिन 2.5. % है , रक्त के अभाव में तबियत कभी भी बेहद गंभीर हो सकती है।
जानकारी मिलते तत्काल 1 यूनिट A+ रक्त की व्यवस्था अखिलेश रक्त सेवा के संयोजक डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा मुहैया करवायी गयी । उन्होंने अफ़सोस व्यक्त करते हुए बताया कि बड़े दुःख की बात है कि रक्त के अभाव से जूझ रहे जरूरतमंदो को उनके ही परिवार के सदस्य रक्त नही देना चाहते।
इसलिए हम सभी को मिलकर रक्तदान की इस पुनीत मुहिम को और मजबूत बनाना चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में दम न तोड़ सके । लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक होना चाहिए।