अग्निकाण्ड से मुफ़लिस हुए पीड़ित को बलराम तिवारी ने दी आर्थिक मदद ….
1 min readअग्निकाण्ड से मुफ़लिस हुए पीड़ित को बलराम तिवारी ने दी आर्थिक मदद ….
बर्बाद हो चली गृहस्थी में पीड़ित दलित को अहेतुक सहायता की प्रशासन से की मांग ….
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना अहिरौली अन्तर्गत सारंग पुर अन्तर्गत स्थित खोरिया मजरे में गत दो मार्च को अज्ञात कारणों से लगी आग से करिया वनमानुष की गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गयी । पीड़ित की एक मवेशी में आग की आगोश में आकर दम तोड़ दिया । पीड़ित मुफलिसी में जीने को मजबूर हो गया । चौबीस घंटे बीत जाने उपरान्त भी न तो कोई जनप्रतिनिधि उसकी सुध लेने की आवश्कता समझी और न ही कोई सरकारी अमला उस पीड़ित की आंसू पोंछने की आवश्यकता महसूस की ऐसे में समाजवादी युवा कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत कटेहरी द्वितीय प्रत्याशी बलराम तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को आर्थिक मदद प्रदान करते हुए प्रशासन से अतिशीघ्र अहेतुक सहायता प्रदान करने की मांग की है ।