पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में अटेवा की टीम ने एम एल सी हीरालाल यादव को सौंपा ज्ञापन
1 min readपुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में अटेवा की टीम ने एम एल सी हीरालाल यादव को सौंपा ज्ञापन
एम एल सी हीरालाल यादव ने अटेवा की इस मांग को विधान परिषद में उठाने का दिया आश्वासन
अम्बेडकरनगर। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर NPS और निजीकरण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन और मुख्यमंत्री के लिए पत्र जारी करवाने के क्रम में आज दिनांक 28/02/2021 को अटेवा अम्बेडकरनगर की टीम द्वारा अयोध्या-अम्बेडकरनगर क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव को पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में ज्ञापन सौंप कर उक्त समस्या के निराकरण की मांग की गई। तथा समर्थन पत्र प्राप्त किया गया। एम एल सी ने शिक्षकों, कर्मचारियों, व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा निजीकरण के विरोध को सर्वथा उचित ठहराते हुए इसे सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ मुद्दा बताया। तथा अटेवा की इस मांग को विधान परिषद में उठाने का आश्वासन भी दिया।साथ ही इसके समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा।
इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश सलाहकार राकेश रमन व प्रदेश प्रवक्ता संजय उपाध्याय द्वारा नई पेंशन व्यवस्था के दुष्परिणामों के विषय मे एम एल सी को अवगत कराया गया। जिला संयोजक शीतला प्रसाद मिश्र द्वारा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को रोकने के लिए एम एल सी से पहल किए जाने की अपील की गई।
ज्ञापन दिए जाने के अवसर पर अटेवा अम्बेडकरनगर के प्रेमचन्द, रामनरेश,राजितराम, राजनरायन,जितेंद्र गोस्वामी आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।