सलाहुद्दीनपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती…
1 min readसलाहुद्दीनपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती…
अम्बेडकर नगर(बृजेश कुमार)। एक तरफ जहां पूरा देश संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलाहुद्दीनपुर में एक अलग ही अंदाज में गुरु रविदास जी की 644 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई, घोड़ो पर घुड़सवार होकर लोगों ने सलाहुद्दीनपुर गांव से लेकर अमेदा गांव तक जलूस निकाल कर महिलाएं एवं बच्चों ने समाज में फैली बुराई को दूर करने के लिए संदेश दिया।
वहीं मुख्य रूप से शामिल रहे भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता मनीष आजाद ने कहा की गुरु रविदास जी 15 वी-16वी सताब्दी में एक महान संत दार्शनिक कवि समाज सुधारक और भारत में भगवान के अनुयायी हुआ करते थे, निर्गुण सम्प्रदाय के बहुत प्रसिद्ध संत थे गुरु रविदास को लोग आम तौर पर मसीहा मानते थे, क्योंकि उन्होंने सामाजिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बड़े बड़े कार्य किये थे, जिससे उन्हें ज्ञान के मास्टर माइंड भी कहा जाता था। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गौतम, समाजसेवी अरविन्द वर्मा, नवनीत आजाद, अशोक कुमार, रजनीश कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।