केंद्र की मोदी और सूबे के योगी सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं : दुर्गा प्रसाद तिवारी
1 min readकेंद्र की मोदी और सूबे के योगी सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं : दुर्गा प्रसाद तिवारी
अम्बेडकरनगर। देश के विकास का रास्ता गांव गली खेत खलिहान से होकर जाता है इसीलिए जब तक जिले में अपनी सरकार नहीं होगी तब तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास तक नहीं पहुंचेगा। इसलिए जरूरी है कि हमारे क्षेत्र से जिला पंचायत का सदस्य जीते और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता के हाथ लगे तभी गांव का समुचित विकास हो पाएगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कटेहरी जिला पंचायत प्रथम वार्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं श्री तिवारी ने जोर देकर कहा हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि हमारी विचारधारा वाले लोग बड़ी संख्या में बीडीसी का भी चुनाव जीते ताकि ब्लॉक प्रमुख पद पर भी भाजपा का कार्यकर्ता बैठे जिससे गांव और ब्लॉक का समुचित विकास हो सके। भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद ने जोर देकर कहा हमारा आपका यह कर्तव्य बनता है केंद्र की मोदी और सूबे के योगी सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं। साथ ही साथ पार्टी की नीतियों को भी जनता के बीच ले जाकर अपनी बातों को रखें ।
कटेहरी विकासखंड के पंचायत चुनाव के संयोजक पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की मैं तो कई बार विधायक रहा मंत्री भी रहने का अवसर प्राप्त हुआ परंतु जब तक ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत पर आप का कब्जा नहीं होगा तब तक गांव और गली का समुचित विकास नहीं हो पाएगा। इसलिए आवश्यकता इस बात की है हम सरकार और पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं हमारा प्रत्याशी आपके मेहनत के बदौलत जरूर विजय प्राप्त करेगा। मंडल प्रभारी विनोद सिंह ने बैठक का वृत्त लिया तथा अध्यक्षता अमरजीत मोरिया ने की । बैठक की शुरुआत पार्टी के आदि पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। संचालन मंडल महामंत्री श्याम कुमार मौर्या ने की। जबकि वार्ड संयोजक गौरव उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों तथा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में प्रमुख रूप से जय प्रकाश गोस्वामी सुनील गुप्ता सुनीता चौहान नीलम प्रधान लव कुमार तिवारी अमित गौड़ राजित राम वर्मा गुड्डू तिवारी खंडवा विनोद शुक्ला सर्वेश प्रताप सिंह मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी जन मौजूद रहे।