आसन्न पंचायती चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्रों की हक़ीक़त को करीब से परखा …
1 min readआसन्न पंचायती चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्रों की हक़ीक़त को करीब से परखा …
विजय चौधरी /सह संपादक
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकासखंड कटेहरी एवं भीटी में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं को परखा l इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवबाबा , देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी , राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैजपुर, भीटी एवं कन्या इंटर कॉलेज भीटी में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किएl निरीक्षण में उन्होंने मतदान पेटियो के सुरक्षित रखरखाव हेतु मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम ,मतगणना कक्ष ,वाहनों के आवागमन व पार्किंग हेतु स्थान एवं अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया l
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ,पेयजल ,शौचालय एवं मूलभूत सुविधा दुरुस्त होना चाहिए l साथ ही साथ मतगणना केंद्र के बाउंड्री वाल को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिए , उन्होंने कहा जिन मतगणना केंद्रों का बाउंड्रीवाल जर्जर अथवा टूटा हुआ है। उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाय l उन्होंने कहा कि मतगणना स्थलों पर बाहर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगा होना चाहिए। साथ ही साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होना अत्यंत आवश्यक होगा l उन्होंने कहा कि जिस भी मतगणना स्थलों पर कुछ खामियां है , उसे तत्काल दूर कर लिया जाय l
इस प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिएl
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी सदर ,उप जिलाधिकारी भीटी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी , डॉक्टर महेश चंद्र द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l