त्री पंचायत चुनाव को 2022 की सेमी फाइनल मानकर पूरे मनोयोग से उतरेगी भाजपा ….
1 min readत्री पंचायत चुनाव को 2022 की सेमी फाइनल मानकर पूरे मनोयोग से उतरेगी भाजपा ….
26,27 व 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में वार्ड वार बैठकों का सिलसिला जारी …
प्रदेश के समुचित विकास हेतु ग्राम प्रधान , प्रमुख व जिला पंचायत बीजेपी का होना आवश्यक है : चन्द्रप्रकाश वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। प्रदेश की आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा काफी गम्भीर हो चली है । आगामी विधानसभा चुनाव-2022 का सेमीफाइनल मानते हुए इस परीक्षा में हर हाल में सफल होना हम सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का लक्ष्य होना चाहिये । जिसके लिए आवश्यक है कि हम सभी कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ भाजपा की संगठनात्मक नीतियों और पार्टी द्वारा दिये गये दायित्वों, दिशा-निर्देशों का अक्षर सा पालन करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को हर हाल में जिताकर पंचायत चुनाव में अपनी कीर्ति को बरक़रार रखना है । हम सभी को इसके लिए केंद की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जन लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित मतदाताओं से मिलकर, गाँव-गाँव, बूथ-बूथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में टोलियां बनाकर बतानी होंगी। उक्त बातें यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर (चेयरमैन), उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं अम्बेडकरनगर जिले में अकबरपुर विधानसभा-281 के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कुर्की मण्डल अन्तर्गत जिला पंचायत वार्ड संख्या-01 की हासिमपुर बरसावा तथा भाजपा बेवाना मण्डल के जिला पंचायत वार्ड संख्या-04 की उमरपुर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई जिला पंचायत वार्डवार संगठनात्मक बैठकों में कही।
उक्त बैठकों में तिवारी ने जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि भाजपा संगठन के दिशा निर्देश पर पूरे उ०प्र० के 3,051 जिला पंचायत वार्डो में 26,27 व 28 फरवरी को वार्डवार बैठके आहूत की जा रही है। जिसमे उपस्थित पदाधिकारियों को आगामी संगठनात्मक जानकारियां दी जायेगी।
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पास कर्मठ,योग्य,जुझारू,निष्ठावान और पार्टी और समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले देवतुल्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की लम्बी फौज है । जबकि अन्य दलों में किराये पर कार्य करने वाले लोग होते हैंं । उन्होंने कहा कि इसी पंचायत चुनाव के जरिये हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथ, वार्ड और सेक्टर को सक्रिय व फुलप्रूफ बनाना है । उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि आप सबकी मेहनत से हम पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक के चुनावों में भाजपा अकबरपुर विधानसभा के साथ-साथ अम्बेडकरनगर जिले में नया इतिहास रचेंगे ।
यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन एवं प्रभारी तिवारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमको बूथ, वार्ड व सेक्टर पर निरन्तर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि बूथ समिति के सदस्यों को अपने अगल बगल के 10 -12 परिवारों से अभी से संपर्क व संवाद स्थापित करना होगा, लोगों के दु:ख-सुख में शामिल होकर पारिवारिक संबंध बेहतर और मधुर बनाना होगा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख विकास की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होता है । जब हर गाँव,वार्डो, ब्लाकों तथा जिले मे भाजपा के प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे तो समग्र विकास कार्यो में तेजी और पारदर्शिता आयेगी । जिससे केंद्र के मोदी सरकार की सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास संकल्प को साकार कर सकेगें । इसके लिए हम सभी कार्यकर्त्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ आगामी पंचायत चुनावों में पूरे दमखम के साथ जुटना होगा।
बैठक का संचालन हरीओम त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर
मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी , बेवाना मंडल अध्यक्ष रवि सिंहचौहान, सदाराम वर्मा, कपिल देव तिवारी, अमित पांडेय,दीपक तिवारी ,गया प्रसाद वर्मा,मोती लाल वर्मा, प्रदीप वर्मा, जावेद मालिक,नवीन श्रीवास्तव, दीपक, सलेदार, अमित उपाध्याय, रिंकू उपाध्याय, शिव कुमार साहू, राहुल गुप्ता, विनय पांडेय, सुनील श्रीवस्तव , अनिरुद्ध यादव,देवी श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, एवं संबन्धित सेक्टर संयोजक , बूथ अध्यक्ष, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।