---Advertisement---

बजट सत्र एवं पंचायती चुनाव के ठीक पहले कटेहरी बसपा विधायक ने क्षेत्र में खींची विकास की रेखा …

1 min read

बजट सत्र एवं पंचायती चुनाव के ठीक पहले कटेहरी बसपा विधायक ने क्षेत्र में खींची विकास की रेखा …

ढ़ाई दर्जन सड़कों की दिलायी सौगत …

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के वरिष्ठतम नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री , नेता विधानमंडल दल बसपा, लोकप्रिय कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के भागीरथी प्रयास से विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में ड़ेढ दर्जन से अधिक सम्पर्क मार्गो के मरम्मत व लेपन कार्य की कार्य योजना शासन द्वारा स्वीकृत कर ली गयी है।
विगत वर्ष से कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते पूरे प्रदेश के साथ साथ देश की अर्थव्यस्था चरमरा गयी । देश के साथ ही क्षेत्र के विकास की पहिया अपनी पटरी से उतर चुका था । क्षेत्र की स्थित डांवाडोल हो गयी थी । जिसमें सबसे दयनीय स्थित सड़कों व सम्पर्क मार्गों की हो गयी । राहगीरों का चलना दूभर हो गया था । राहगीर अक्सर चोटहिल हो रहे थे । कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण किसान अपना उत्पादन मंडी तक पहुँचाने में भी असमर्थ हो चले थे । ऐसी विषम परिस्थिति में क्षेत्रीय बसपा विधायक लालजी वर्मा ने सड़कों के जाल की सौगत देकर एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने की मिशाल दी है ।

भले वह बजट व पंचायती चुनाव से ठीक पहले ही हुआ हो । क्योंकि क्षेत्र की जनता हर स्थित में विकास चाहती है , चाहे वह जब मिले ।
स्वीकृत हुए सड़कों की सूची में राजस्व ग्राम प्रतापपुर चमुर्खा के रिखईजोत संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम बरामदपुर जरियारी मल्लेपुर संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम बरामदपुर जरियारी के केवटाही संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम पियारेपुर के कौराहा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम मूसेपुर गिलन्ट के कोहराना संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम माधवपुर के टेकनपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम खजूरडीह के यादव का पूरा संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम खण्डसा के खास संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम भीटी के दाउदपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम भीटी के रानीपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम काही के डहरिया संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम अढनपुर के चमरौटी संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम बौरे पाठक का पूरा संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम बौरे के भवानीगढ़ संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम चाचिकपुर के गरथौली संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम सिसवा के खास संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम इटावा के नाऊ की बाग संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम तकिया कानूनगो के पटखौली संपर्क मार्ग नव निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम दिलावलपुर के कुर्मीयाना संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम मथुरा सरैया के विनोवा नगर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम खजूरडीह चमरौटी संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, केदारनगर भडसारी मार्ग से महमदपुर गांव होते हुए बहादुरपुर में बद्री प्रसाद के घर तक, मीठापुर गांव से खेवार तक,उमरावा से रामपुर गिलन्ट तक,पिलखावा स्कूल से आशागढ़ होते हुए फतेहपुर बड़ी शारदा नहर तक नवनिर्माण संपर्क मार्ग, नारायणपुर पुल से रामबाबा सुगौटी सम्पर्क मार्ग नवनिर्माण कार्य, भिखारीपुर से श्रवण क्षेत्र का अवशेष भाग, अशरफपुर मजगवा से पक्खापुर तक, भीटी मदारभारी मार्ग से वाजिदपुर होकर दरवन तक नव निर्माण कार्य, सेवागज मीठेपुर मार्ग से अकबेलपुर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, महुवारी संपर्क मार्ग से बहोरनपुर होते हुए गोदाई का पूरा नवनिर्माण संपर्क मार्ग एवं आदि नवनिर्माण संपर्क मार्ग है ।
शासन द्वारा स्वीकृति हुए इन मार्गों से निश्चित ही क्षेत्र का विकास होगा और पूरी विधानसभा को आच्छादित करने का प्रयास किया गया है । क्षेत्रीय विधायक के इस भागीरथी प्रयास को क्षेत्र की जनता भी मुक्तकण्ठ से प्रशंसा कर रही है ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---