ब्रेन हैमरेज से जूझ रही नसीम रेहाना ने सहारा में ली अंतिम सांस, टाण्डा की रहीं चेयरमैन ….
1 min readब्रेन हैमरेज से जूझ रही नसीम रेहाना ने सहारा में ली अंतिम सांस ….
टाण्डा की रहीं चेयरमैन ….
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद की टाण्डा की चेयरमैन विगत कुछ माह से ब्रेन हैमरेज से जूझ रही थी । उनका इलाज लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में चल रहा था । आज सुबह उक्त हॉस्पिटल में चेयरमैन में अपनी अंतिम सांस लेते हुए इस दुनियां से अलविदा हो चलीं।