मृतक सफाई कर्मी के परिजन को ब्लॉक सफाई कर्मी संघ ने बढ़ाया इमदाद के हाथ …
1 min readमृतक सफाई कर्मी के परिजन को ब्लॉक सफाई कर्मी संघ ने बढ़ाया इमदाद के हाथ …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखंड कटेहरी में गत दिनों हुई मृत्यु साथी प्रेम कुमार के परिजन ब्लाक सफाई कर्मचारी संघ कटेहरी की तरफ से आर्थिक इमदाद ब्लॉक अध्यक्ष सोमनाथ व राधेश्याम के नेतृत्व में सौंपी गयी ।
ज्ञात हो कि उक्त सफाई कर्मी की गत दिनों सर में गहरी चोट लगने से मृत्य हो गयी । निराश्रित हुए परिजनो को ब्लॉक अध्यक्ष गण सोमनाथ कनौजिया व राधेश्याम के नेतृत्व में ₹38000 की आर्थिक मदद किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत महोदय के द्वारा भी सहयोग किया गया । ऐसी विपदा के समय पूरा सफाई कर्मचारी परिवार स्वेच्छिक अपने निजी कोष से संकलन कर मृतक के परिजन को इमदाद का हाथ बढ़ाया । पीड़ित परिवार की भविष्य में भी समय समय पर मदद के लिए संगठन हमेशा तैयार रहने का संकल्प लिया । इस मौके पर ब्लॉक के सफाई कर्मचारी साथी शिव कुमार मौर्य, संतोष कुमार तिवारी, ओम प्रकाश वर्मा, साधु राम कोषाध्यक्ष, विजय कुमार, संतोष कुमार सिंह मंत्री, रामजीत, महेंद्र कुमार यादव, बाबूराम निषाद, जटाशंकर, हृदय राम पाल , कुलदीप , रामप्रीत , विनोद कुमार , पारसनाथ सक्सेना, बिंदेश्वरी, गौतम कुमार , अजीत वर्मा, अनुराग वर्मा, राम सुफल मौर्य, राजेंद्र प्रसाद , अमर बहादुर एवं अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे ।