पी सी एस में चयनित संतरंजन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने भेंट कर दी शुभकामना …
1 min readपी सी एस में चयनित संतरंजन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने भेंट कर दी शुभकामना …
शिक्षा वह मंदिर है जिसमें ज्ञान व सम्मान के दीप जलते हैंं …चन्द्रप्रकाश वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। वर्ष 2019 की पी सी एस प्रतियोगिता उत्तीर्ण कर जनपद में अपनी प्रतिभा का पताका फहरा चुके संतरंजन श्रीवास्तव की बधाई का सिलसिला अभी भी जारी है । भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने आज भेंट कर बधाई के क्रम को गति दी । उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि शिक्षा वह मंदिर है ! जहाँ ज्ञान व सम्मान के दीप जलते हैंं । हमें अपनी आवश्यकताओं को सीमित कर अपने पाल्यौ को जरूर पढ़ाना चाहिए । अपने बच्चे के सेटिल होने पर अविभावक अपनी मोक्षप्राप्ति का एहसास करता है ।
ज्ञात हो कि अकबरपुर विधानसभा अन्तर्गत रसूल पुर उसरी निवासी हरिधारी श्रीवास्तव के सुपुत्र संतरंजन श्रीवास्तव का पी सी एस प्रतियोगिता में 32 वीं रैंक हासिल कर उपजिलाधिकारी पद हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया ।
इस समय नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव , विवेक पाण्डेय , युवा व्यवसाई गुरु चरण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।