चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
1 min readचुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
अम्बेडकरनगर। पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है। चुनावी रणक्षेत्र में पग रखने वालों की धडकनें भी तेज होती जा रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में शान्ति पूर्वक मतदान कराने में अपना पूर्ण सहयोग देने वाले पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों पर जाकर ग्रामीणों से शान्ति बनाये रखने की हिदायत भी देना प्रारम्भ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहियावर में मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी अन्जनी कुमार प्रजापति और आरक्षी मानवेन्द्र गंगवार ,आरक्षी अखिलेश यादव ,आरक्षी सन्दीप सिंह ,सुनील यादव ,आरक्षी राम प्रहलाद ने पंचायत चुनाव को लेकर सम्मानित ग्रामीणों संग एक बैठक किया और ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी किया। इस अवसर पर शीबू जैदी,रजा जैदी,आलम जैदी ,अलमदार जैदी ,ऐनुअल हसन आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।