---Advertisement---

आगामी पच्चीस फरवरी को नसीराबाद मे एन०सी०सी०क्रिकेट टूर्नामेन्ट का होगा भव्य उद्घाटन , तैयारियाँ जोरों पर 

1 min read

आगामी पच्चीस फरवरी को नसीराबाद मे एन०सी०सी०क्रिकेट टूर्नामेन्ट का होगा भव्य उद्घाटन , तैयारियाँ जोरों पर 

अम्बेडकरनगर। क्रिकेट खेलने और देखने का शौक हर उम्र के लोगों को होता है। मगर युवाओं में इस खेल को खेलने का खास शौक ही होता है। अधिकांश युवा ग्रामीण इलाकों में खेल के मैदान की कमी के कारण खाली पडे़ खेत और खलिहानों की जमीन को अपना प्ले ग्राउण्ड बनाकर सुबह से शाम तक खेलते नजर आते हैँ। युवाओं का हौसला आफजाई करने के लिए टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नसीराबाद में

---Advertisement---

एन०सी०सी०क्रिकेट टूर्नामेण्ट का भव्य उद्घाटन आगामी 25फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी जानकारी उक्त क्रिकेट संघ के अध्यक्ष फरमान मेँहदी उपाध्यक्ष दिलशाद ने दूरभाष के जरिये दी। उक्त क्रिकेट संघ के संस्थापक रिजवान मेँहदी ने बताया कि यह मैच ग्राम सभा स्तर का होगा। प्रतिभाग करने वाली टीमों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
अम्पायर का फैसला सर्वमान्य होगा ।
हर मैच मेँ मैन आफ दा मैच रहेगा ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---