प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक में लाडली वर्मा का हुआ चयन परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल
1 min readप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक में लाडली वर्मा का हुआ चयन परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल
अम्बेडकरनगर। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती का फाइनल परिणाम आने से किसान परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील टाण्डा के ग्राम पंचायत ओदरा के पूर्व प्रधान राम नायक वर्मा के बडे भाई शिवपूजन वर्मा की पुत्रबधू लाडली वर्मा का चयन प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद पर चयन होने से परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।
शिक्षा की नगरी प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही लाडली वर्मा ने बताया कि उक्त पद पर चयन होने का श्रेय गुरुजनों, माता -पिता और सास ससुर तथा स्वयं की मेहनत का होना बताया। पूर्व प्रधान राम नायक वर्मा और उनके बडे भाई शिवपूजन वर्मा के चेहरे पर मुस्कान छिपाये नही छिप रही है ।पुत्र वधू लाडली वर्मा का चयन होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनने के साथ ही साथ शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।