न्याय पंचायत संसाधन केंद्र मुण्डेरा में शिक्षक संकुल के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों और शिक्षा मित्रों की बैठक सम्पन्न हुई
1 min readन्याय पंचायत संसाधन केंद्र मुण्डेरा में शिक्षक संकुल के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों और शिक्षा मित्रों की बैठक सम्पन्न हुई
अम्बेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र बसखारी में न्याय पंचायत संसाधन केंद्र मुण्डेरा में शिक्षक संकुल के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों और शिक्षा मित्रों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संकुल शिक्षक प्रभारी दिनेश नारायण सिंह ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि जय प्रकाश वर्मा ए0आर0पी0 रहे। संचालन अभिषेक कुमार दूबे ने किया।
शिक्षक संकुल राकेश कुमार मिश्र ने भाषा विषय की शिक्षण योजना के चरणों पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षक संकुल प्रवीण कुमार पांडेय ने गणित विषय की शिक्षण विधियों का वर्णन किया। ए0आर0पी0 जयप्रकाश वर्मा ने प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक तथ्यों की चर्चा की और सभी को इस कार्य के लिए तैयार होने का आह्वान किया। महीनों बाद 1 मार्च से प्राथमिक विद्यालय खुलने वाले हैं इस लिए विद्यालय की साज सज्जा और सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की बात भी कही।
अध्यक्षता कर रहे दिनेश नारायण सिंह ने सभी से आग्रह किया कि अपनी पूरी क्षमता और योग्यता से बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार रहें। प्रेरणा लक्ष्य हम सब समय से प्राप्त कर लेंगे ।