एवरेस्ट सिविल एकेडमी के डायरेक्टर राकेश वर्मा के शिष्य सौरभ ने उत्तीर्ण की पी सी एस की परीक्षा ….
1 min readएवरेस्ट सिविल एकेडमी के डायरेक्टर राकेश वर्मा के शिष्य सौरभ ने उत्तीर्ण की पी सी एस की परीक्षा ….
अकबरपुर शाखा पर अपने गुरु से मिलकर व्यक्त किया आभार …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। पी सी एस की प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सौरभ सिंह ने जनपद का नाम रोशन किया है ।
ज्ञात हो कि सौरभ ने अपनी तैयारी दिल्ली के मुखर्जी नगर में संचालित एवरेस्ट सिविल एकेडमी के डायरेक्टर राकेश वर्मा के सानिध्य में किया । नायब तहसीलदार के पद पर चयनित होकर सौरभ ने जहाँ अपने जनपद अयोध्या का नाम रोशन किया वहीं एवरेस्ट सिविल एकेडमी की अकबरपुर स्थित शाखा पर पहुंचकर अपने गुरु राकेश वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी।
गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू जी ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया……