---Advertisement---

पशुचिकित्सालय का अधूरा निर्माण कार्य होने से नहीं हो पा रहा पशुओं का उपचार 

1 min read

पशुचिकित्सालय का अधूरा निर्माण कार्य होने से नहीं हो पा रहा पशुओं का उपचार 

अम्बेडकरनगर। पालतू पशुओं गाय, भैसों आदि के रोगों के उपचार के लिए पशुचिकित्सालय का अधूरा निर्माण कार्य होने से पशुचिकित्सालय केवल शो पीस बनकर रह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक टाण्डा के ग्राम पंचायत मखदूम सराय में विगत वर्ष भाजपा के प्रभारी मन्त्री द्वारा उक्त चिकित्सालय का शिलान्यास किया गया था और वर्ष 2020 समबन्धित ठेकेदार को बनाकर विभाग को हैण्ड ओवर करने का निर्देश दिया गया था। परन्तु ठेकेदार द्वारा पूरा कार्य कराये बिना ही निर्माण का अधूरा कार्य छोडकर चले जाने से यह पशु चिकित्सालय अपने पूर्ण निर्माण होने की बाट जोह रहा है।

---Advertisement---

उक्त ग्राम पंचायत निवासी नन्दलाल भारती ,संजय चौधरी ,राजेश चौधरी ,देवेन्द्र चौधरी सालिकराम चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के मनमानी पूर्ण रवैये से पशुचिकित्सालय के पीछे की दीवार बनी ही नही है। सड़क से पशु केन्द्र तक खडन्जे का कार्य भी नही हुआ है। इस सन्दर्भ में जब पशु चिकित्साधिकारी से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा कमरों में रैक का निर्माण कार्य अधूरा पडा़ है। पीछे की वाउन्ड्री वाल नही बनी है आदि अन्य कारणों से हैण्ड ओवर में बिलम्ब हो रहा है। जबकि तत्कालीन जिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्र ने जल्द अधूरे पडे पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य को बनाने के सख्त निर्देश दिये थे। मगर ठेकेदार की लापरवाही सब पर भारी पड रही है।अधूरे पड़े पशुचिकित्सालय का कार्य आखिर में कब पूरा होगा कहीं इसके पीछे सरकारी धन के बन्दर बाँट का राज तो नहीं छिपा है। जिसके कारण यह अधूरा निर्माण कार्य पूरा होने का नाम नही ले रहा है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---