---Advertisement---

खेल-कूद को बढाने में मददगार बनेगा प्रोत्साहन सामग्री : अखण्ड प्रताप जिला युवा कल्याण अधिकारी

1 min read

प्रोत्साहन सामग्री से मंगल दलों का मनोबल बढ़ेगा-जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी

खेल-कूद को बढाने में मददगार बनेगा प्रोत्साहन सामग्री : अखण्ड प्रताप जिला युवा कल्याण अधिकारी

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल उत्तरप्रदेश के संयोजन में आयोजित जनपद के सभी विकासखण्ड में संचालित युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य स्टेडियम परिसर में किया गया।
खेल-कूद प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण शुक्ल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्र, अपर संख्याधिकारी सतीश चंद्र आज़ाद, सर्वेंद्र सिंह एवं जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण शुक्ल ने कहा कि युवा ही समाज के भविष्य हैं, प्रोत्साहन सामग्री इनके मनोबल को बढ़ाने में मददगार होगा। जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम की सराहना किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप ने युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा की युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में खर्च करें। विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम संचालक यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने युवाओं से खेल-कूद कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।


इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्ड से चयनित युवक/महिला मंगल दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलीप वर्मा, पन्तलाल, सूर्यनाथ, अमरजीत, रामदास, राम तीरथ आदि उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---