यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का बुनकर नगरी में एक दिवसीय दौरा

1 min read

यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का बुनकर नगरी में एक दिवसीय दौरा

जगह -जगह कार्यकर्ताओं से हुए मुखातिब 

अम्बेडकरनगर। (दिनेश वर्मा / आलम जैदी। समाज वादी पार्टी का आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव मे परचम लहराने का बीडा उठाने वाले वरिष्ठ समाजवादी राजनेता एवं मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने बुनकरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध 278 विधान सभा क्षेत्र टाण्डा में एक दिवसीय दौरा किया। जिसमें उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया।
मोहम्मद एबाद ने अपने शुभचिन्तकों से कहा कि भाजपा सरकार किसानों बुनकरों,मजदूरों की विरोधी है जिसे 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंकना है। उन्होनें समाजवादी कार्यकर्ताओ से अपील किया कि समाजवादी पार्टी की नीतियो को जगह जगह जाकर लोगो को बतायें और 2022में समाजवादी सरकार बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर पूर्ण बहुमत वाली समाजवादी सरकार का सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में परचम लहराने का काम करें।इस अवसर पर भारी संख्या में समाजवादी युवा कार्यकर्ता तथा यूथ बिर्गेड के निवर्तमान जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईम,पप्पी यादव,मोहम्मद वसीम,इसरार अहमद ,मोहम्मद आमिर,राशिद ,माबूद एडवोकेट,आलम जैदी ,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *