किसानों की ट्रेन रोको कार्यक्रम को विफल करने हेतु क्षेत्राधिकारी अपने दलबल के साथ कटेहरी स्टेशन पर रहीं मुस्तैद ..
1 min readकिसानों की ट्रेन रोको कार्यक्रम को विफल करने हेतु क्षेत्राधिकारी अपने दलबल के साथ कटेहरी स्टेशन पर रहीं मुस्तैद ..
बेअसर रहा ट्रेन रोको अभियान …
कटेहरी (अम्बेडकरनगर)। देश व्यापी किसानों के आज प्रस्तावित ट्रेन रोको फ़रमान को लेकर आज स्थानीय प्रशासन काफी सतर्क रहा । किसी अनहोनी से निपटने के लिए आज सुबह से ही विधानसभा कटेहरी क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन कटेहरी पर क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा अपने दलबल के साथ बड़ी मुस्तैदी से जुटी रहीं । फिर हाल ट्रेन रोको कार्यक्रम यहाँ पूरी तरह निष्प्रभावी रहा फिर भी स्थानीय प्रसाशन किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रही ।
ज्ञात हो सरकार व प्रशासन के परेशानी का सबब बना कृषि विधेयक कानून के खिलाफ आंदोलित किसानों का धरना प्रदर्शन विगत 85 दिनों से अनवरत जारी है । यद्यपि पूर्वान्चल में इसका बहुत अधिक प्रभाव नहीं दिख रहा है । फिर भी पूर्व प्रयोजित आज दोपहर 12 बजे सायं 4 बजे तक राष्ट्र व्यापी ट्रेन रोको की घोषणा से प्रशासन सकते में आ गया । जिसे विफल करने के लिए कटेहरी रेलवे स्टेशन पर क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा स्थानीय थाना अहिरौली अध्यक्ष प्रमोद सिंह अपने पूरे दल बल से जुटी रहीं ।