कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने समाज के यू पी , पी सी एस वर्ष 2019 में चयनित हुए अभ्यर्थियों पर प्रसन्नता व्यक्त किया
1 min readकुर्मी क्षत्रिय महासभा ने समाज के यू पी , पी सी एस वर्ष 2019 में चयनित हुए अभ्यर्थियों पर प्रसन्नता व्यक्त किया
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
लखनऊ। वर्ष 2019 यू पी , पी सी एस में चयनित हुए लगभग तीन दर्जन कुर्मी अभ्यर्थियों को लेकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने हार्दिक शुभकामना व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है । उन्होंने इसे समाज के गौरवमय उपलब्धि बताते हुए निरन्तर शिक्षा क्षेत्र में जुड़े होने की लोगों से अपील की है ।
अभीतक मिली जानकारी के अनुसार …सफल प्रतिभागी !
(1)रागिनी कटियार
(2)प्रीति सिंह
(3)संतबीर सिंह
(4)रोहित सिंह
(5)अलका वर्मा
(6)प्रवीण वर्मा
(7)सपना वर्मा
(8)विनीता सिंह
(9)हरिशंकर पटेल
(10)सत्यम सिंह
(11)वसुंधरा सिंह
(12)चौधरी हेमंत सिंह
(13)प्रियंका चौधरी
(14)ज्योत्सना सिंह
(15)अभिषेक वर्मा
(16)सुलखा सिंह
(17)कुंदन वर्मा
(18)भागीरथ सिंह
(19)महेंद्र सिंह
(20)विकास कुमार सिंह
(21)शक्ति चौधरी
(22)सौरभ सिंह
(23)सुशांत पटेल
(24)अमित कुमार वर्मा
(25)सोनाक्षी सिंह
(26)प्रशांत सिंह
(27)प्रभात सिंह
(28)अभिनव वर्मा
(29)राजेश कुमार वर्मा
(30)रोहित कुमार वर्मा
(31)प्रभात सिंह
(32) सत्येंदर सिंह
(33) अभिषेक सिंह