कृषि विज्ञान केन्द्र पांती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन …
1 min readकृषि विज्ञान केन्द्र पांती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन …
विजय चौधरी /सह संपादक
---Advertisement---
अम्बेडकरनगर। प्रसार सुधार आत्मा /सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्स्टेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी योजना अन्तर्गत दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र पांती में आज से शुरू हुआ ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ .राम जीत , के वी के पांती , डॉ .प्रदीप कुमार , अभिषेक रघुवंशी व आयोजक रुद्र प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में फसलों के रोग , व्याधि व संरक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी । किसान सम्मान निधि पर भी चर्चा चली ।
प्रशिक्षण में शुभम , जगदीश मौर्य , हरिवंश सिंह , सुनील , सोनू , विपुल आदि किसानों ने प्रतिभाग किया ।
About Author
---Advertisement---