अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाज सेवी अरविन्द वर्मा बसपा के हुए हमराह ….
1 min readअपने सैकड़ों साथियों के साथ समाज सेवी अरविन्द वर्मा बसपा के हुए हमराह ….
पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार ने दिलायी सदस्यता …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद वर्मा ने आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा के हमराही बन गये । पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार ने इन सभी को विधिवत बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण दिलायी । बसपा जिला कार्यालय पर आयोजित इस सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए खरवार ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को बहन जी के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा।
समाजसेवी व बसपा नेता पवन मौर्य के प्रयास से बसपा में शामिल हुए अरविंद वर्मा मूल रूप से टाण्डा विधानसभा अन्तर्गत अमेदा (बरवा बिट्ठलपुर) के निवासी है। इनके पिता भगवत प्रसाद वर्मा अमेदा के प्रधान एवं राम अवध जनता इंटर कालेज बरियावन के प्रवक्ता रह चुके है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम, राम अचल, पवन मौर्य आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।