अम्बेडकरनगर के 32वें जिलाधिकारी हुए सैमुअल पॉल , नवागत जिलाधिकारी के रूप में ग्रहण किये पदभार …
1 min readअम्बेडकरनगर के 32वें जिलाधिकारी हुए सैमुअल पॉल …
नवागत जिलाधिकारी के रूप में ग्रहण किये पदभार …
विजय चौधरी /सह संपादक
अंबेडकरनगर। सृजित जनपद अम्बेडकर नगर के 32वें जिलाधिकारी के तौर पर आज 13 फरवरी को आईएएस सैमुअल पॉल ने कार्यभार ग्रहण किया। अभीतक वे तक सिंचाई विभाग लखनऊ में तैनात थे। जबकि अंबेडकरनगर में तैनात रहे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को खाद्य एवं रसद विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
तमिलनाडु के रहने वाले 2013 बैच के आईएएस सैमुअल पॉल को शासन ने गत गुरुवार देर रात अंबेडकरनगर का नया जिलाधिकारी तैनात कर दिया गया था। नागालैंड के मूल कैडर वाले सैमुअल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। ग्रेटर शारदा सहायक के परियोजना प्रशासक सैमुअल पॉल शासन द्वारा तबादले के फैसले के क्रम में आज शनिवार को अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिले के 32वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किये । सर्व प्रथम ट्रेजरी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस से मुखातिब नवागत डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिल सके, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि जिले में निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। निर्माण में मानक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अधिकाधिक मिले, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।इसके सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी करनी होगी । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।