जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा के भव्य स्वागत से अविभूत हुए एम एल सी …
1 min readजिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा के भव्य स्वागत से अविभूत हुए एम एल सी …
गगनभेदी नारों व अतिउत्साह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया अपने नेता का स्वागत …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। नव नियुक्त विधान परिषद सदस्य भाजपा नेता अरविंद कुमार शर्मा (पूर्व आईएस ) के जनपद प्रथम आगमन पर अकबरपुर विधानसभा की सीमा पवित्र धाम शिव बाबा पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ।
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने नेता के स्वागत को आतुर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने विधानसभा सीमा पर प्रवेश करते ही एम एल सी अरविन्द शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया ।
इस दौरान वरिष्ठ नेता दिनेश पाण्डेय नगर अध्यक्ष, गौरव श्रीवास्तव, शिवम पांडे, विवेक पांडे ,गुलशन वर्मा ,श्यामलाल राजभर, मोहन ,प्रेम मिश्रा, मोतीलाल वर्मा, दीपक निषाद, वैभव श्रीवास्तव,राज, सुनील राजभर, अनुराग कुमार, अभिषेक दुबे ,रोहित, शिवप्रसाद, विशाल गुप्ता , सूरज यादव इंद्रभान यादव एवं अन्य भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे । इस अतिउत्साह पूर्व स्वागत से शर्मा काफी अविभूत हुए ।