---Advertisement---

समर्पण दिवस के रूप में बनायी गयी दीनदयाल की पुण्यतिथि ….

1 min read

समर्पण दिवस के रूप में बनायी गयी दीनदयाल की पुण्यतिथि
….
नगरपालिका परिषद के ऊंचेगांव में पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किये गये पंडित दीनदयाल …

मुख्य अतिथ के रूप में विधानसभा प्रभारी एवं राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी हुए शरीक …

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक , उत्कृष्ट राजनैतिक मूल्यों के प्रतीक , कुशल संगठन कर्ता , एकात्म मानववाद और अंतोदय जैसे प्रगतिशील एवं सर्वसमावेशी विचारों के महान शिल्पी प्रेरणा पुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि को नगरपालिका परिषद अकबरपुर अन्तर्गत ऊंचेगांव में बड़ी ही शिद्दत के साथ हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया ।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश वर्मा द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में अकबरपुर विधानसभा प्रभारी व राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी भी कार्यक्रम में पहुंचकर चार चाँद लगा दी ।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । मुख्य अतिथ के रूप में संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उपस्थित उनकी सामाजिक समर्पण के कारण ही उनकी पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप मनाये जाने का फैसला लिया गया है । जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ने उपस्थित लोगों का प्रभारी मंत्री से परिचय कराते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर नगर प्रभारी डॉ .शिव पूजन वर्मा , संतोष वर्मा , दुर्गा प्रसाद तिवारी , गया प्रसाद , ज्ञान कुमार मोदन वाल , लाल जी मिश्र , डॉ .आनंद बहाल , लक्ष्मी मिश्रा , राधेश्याम वर्मा , सुधांशु त्रिपाठी , राम बहाल वर्मा , प्रेम चंद्र वर्मा सहित अन्य लोग व महिलाएं उपस्थित रहीं ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---